जिलावासियों को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कई योजनाओं की सौगात

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार 17 अक्टूबर को बोकारो आ रहे हैं. मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान आम लोगों के बीच वो कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो परिसदन में दी.

मंत्री जगरनाथ महतो पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक की. इस बैठक में प्रखंड से लेकर केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे. मंत्री ने सभी को मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी दी और कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ताओं को इस पर काम करने का निर्देश दिया.

मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं वहां के लोगों को सौगात देकर आते हैं, वो किसी से कुछ लेकर नहीं जाते. जब से ये सरकार आई है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है. लेकिन इससे पहले उन्हें अपने काम के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था. उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं से लोगों को पूरी तरह से आच्छादित करने की योजना राज्य सरकार की है. उन्होंने कहा कि लोगों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है और अब ऑन द स्पॉट लोगों की समस्या का समाधान करने का भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *