मंत्री हफीजुल हसन ने एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतनेवाली आशा को किया सम्मानित

रांची। एथलेटिक्स प्लेयर आशा किरण बारला को आज रांची लौटने पर खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने अपने आवास पर सम्मानित किया. उन्होंने आशा को वाजिब पुरस्कार राशि और उच्च कोटि के खेल किट विभाग से उपलब्ध कराये जाने का भी निर्देश दिया. इस दौरान खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, उप निदेशक धर्मेंद्र कुमार दीक्षित, आशा के कोच आशू भाटिया, एथलेटिक्स संघ के शिव कुमार पांडेय, शशांक सिंह समेत अन्य भी उपस्थित थे. इससे पूर्व रांची पहुंचने पर रांची एयरपोर्ट पर खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय तथा झारखंड खेल प्राधिकरण की ओर से आशा का स्वागत किया गया था. इस दौरान प्राधिकरण के खेल परामर्शी देवेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर, रांची जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव प्रभाकर वर्मा सहित अन्य भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि कुवैत में पिछले दिनों आयोजित चौथी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुमला (झारखंड) की आशा ने 800 मीटर की दौड़ में रिकॉर्ड परफॉर्मेंस कर गोल्ड मेडल जीता था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *