बुधवार को सहकारी बैंक कर्मचारी करेंगे मुख्यालय में धरना प्रदर्शन, काला बिल्ला लगा कर किया काम

रांची। ग्रेड पे समेत अन्य मांगों के लिए आंदोलनरत सहकारी बैंक कर्मचारियों ने मंगलवार को भी आंदोलन जारी रखा. इस दौरान मंगलवार को भी कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. वहीं, सोमवार को भी कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया था. बैंक के मुख्यालय सहित राज्यभर की 105 शाखाओं में शांतिपूर्ण तरीके से दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों ने झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के बैनर तले ये आंदोलन आहूत किया है. वहीं, 19 अक्टूबर को मुख्यालय परिसर में शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

संघ के अध्यक्ष अनिल पी पन्ना ने कहा कि कई सालों से बैंक के कर्मचारी अपनी मांगों को प्रबंधन के समक्ष रख रहे हैं. लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. बैंक कर्मचारी विकट से विकट परिस्थितियों में भी काम करते रहे हैं. ऐसे में अन्य राज्यों के सहकारी बैंकों की तुलना में झारखंड राज्य सहकारी बैंक के कर्मचारियों का वेतनमान कम होना, सही प्रतीत नहीं होता. शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के बाद भी मांगें नहीं मांनी गयीं तो 26 अक्टूबर को पूरे राज्य की 105 शाखाओं में हड़ताल और तालाबंदी की जायेगी.

प्रमुख मांगों में ग्रेड-पे में बढ़ोतरी, कर्मचारियों को प्रमोशन, रिक्त पदों पर बहाली, स्टेशनरी आपूर्ति की समस्या का समाधान, कर्मचारियों का मेडिकल इंश्‍यारेंस, बैंक में शीर्ष प्रबंधन का गठन शामिल है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *