रामगढ़। पटेल चौक के समीप होटल सत्कार के पास हाइवा ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं, स्कूटी पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जिसे इलाज के लिये सफर अस्पताल भेजा गया है.
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-33 को जाम कर दिया. जबकि कुछ लोगों ने दुर्घटना के बाद भाग रहे हाइवा चालक का पीछा किया और उसे रामगढ़ कॉलेज के पीछे पकड़ा. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ किशोर रजक, रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरिनंदन सिंह सदलबल पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. वहीं, हाइवा को जब्त कर थाना ले जाया गया.