रांची। मंगलवार को मेयर डॉ आशा लकड़ा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सफाई- व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें शहर में फैल रहे मलेरिया, डेंगू की रोकथाम, दीपावली से पूर्व शहर की साफ-सफाई और छठ महापर्व को लेकर घाटों की सफाई पर चर्चा की गई. अधिकारियों ने बताया कि मलेरिया और डेंगू की रोकथाम को लेकर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर विजिट कर रही है. दोनों टीमें समन्वय बनाकर डटी हुई है. सभी वार्डों में कोल्ड फॉगिंग और लारवासाईट व टेमीफास केमिकल का छिड़काव भी कराया जा रहा है. जिससे कि मच्छरों लार्वा को नष्ट किया जा सके.
4-4 हैंड स्प्रे मशीन भी
फिलहाल रांची नगर निगम के पास 27 मशीनें हैं. साथ ही उन्होंने मेयर को बताया कि कोल्ड फॉगिंग मशीन के अलावा टाटा एस वाहन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. सिंटेक्स की टंकी में मशीन फिट कर सभी वार्डों में रोस्टर के आधार पर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में 4-4 हैंड स्प्रे मशीन उपलब्ध कराए गए हैं. टीम डोर-टू-डोर विजिट कर जलजमाव की जांच कर रही है जिससे कि डेंगू-मलेरिया को फैलने से रोका जा सके.
मेयर ने कहा, वार्डों में स्टाफ बढ़ाए
मेयर ने कहा कि अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली से पूर्व शहर की सफाई को लेकर युद्ध स्तर पर दिन-रात कार्य किया जा रहा है. झिरी डंपिंग यार्ड तक कचरा ढोने के लिए हाइवा लगाए गए है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों से प्रतिदिन 8 घंटे कार्य कराएं. एमटीएस में उपलब्ध compactor को प्रतिदिन खाली कराएं. वार्डों में उपलब्ध ट्रैक्टर से प्रतिदिन डबल काम कराने की जरूरत है जिससे कि कचरा झिरी भेजा जा सके. इसके अलावा वार्डों में सफाई कार्य के लिए वाहनों व सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.
..
छठ से पहले घाट तैयार करें
मेयर ने कहा कि छठ महापर्व से पूर्व घाटों की सफाई का काम पूरा करें. नगर निगम क्षेत्र में कुल 67 छठ घाट हैं. वीड हार्वेस्टिंग मशीन से भी कुछ तालाबों की सफाई कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व से चार दिन पूर्व सभी घाटों के आसपास चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव कराएं. सुरक्षा को लेकर जलाशयों के गहराई वाले क्षेत्र में रेड रिबन लगाए.