बुंडू। बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक में शहरी पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाए जाने का काम किया जा रहा है,लेकिन इसके लिए कुछ माह पहले ही बनाए गए पीसीसी सड़क को तोड़ने का काम इन दिनों तेजी से किया जा रहा है. हाल ही में बने इस पीसीसी सड़क को तोड़े जाने से शहरवासी परेशान हैं. स्थानीय नागरिक व समाजसेवी अर्जुन महतो ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए कहा कि इस योजना से जुड़े कुछ लोगों के बीच जमकर सरकारी राशि की बंदरबांट की जाएगी क्योंकि अभी पाइपलाइन के लिए सड़क को तोड़ा जा रहा है और फिर अगले कुछ महीनों में नाली निर्माण के लिए पुन: सड़क को तोड़े जाने की कवायद होगी.
क्या कहते हैं ठेकेदार और अधिकारी
वहीं इस सिलसिले में पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदार का मुंशी का कहना है कि पूर्व में बनाए गए रोड के किनारे जगह नहीं मिलने पर सड़क को तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है.इस मामले में कनीय अभियंता सुनील मिंज के द्वारा रोड तोड़कर पाइप लाइन बिछाई जाने की बात कही गई है. अब सवाल यह उठता है पाइपलाइन बिछाने के लिए पूर्व में ही नक्शा तैयार किया जाता है,जो नगर पंचायत के अभियंता द्वारा तैयार किया जाता है, तो ऐसे में हाल ही में बनाए गए सड़क को तोड़ना कहां तक उचित है. जिस पाइपलाइन को बिछाने में सरकार लाखों रुपये राशि खर्च कर रही है वहाँ पूर्व में लाखों रुपए खर्च कर सड़क निर्माण किया गया. पीसीसी सड़क को तोड़कर पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है, ऐसे में सड़क कमजोर होता हुआ नजर आ रहा है, वही रोड के किनारे नाली निर्माण कार्य भी नहीं किया गया है, इससे लोगों ने घरों में बरसात का पानी घुसने की भी शिकायत नगर पंचायत से की है किंतु नगर पंचायत द्वारा नाली निर्माण ना करा कर पाइप लाइन के बहाने रोड तोड़ पाइपलाइन बिछाया जा रहा है. इस मोहल्ले में कुल छह घर बनाए गए हैं, जिसमें सिर्फ चार घरों में फाइबर पाइप लाइन के द्वारा जल कनेक्शन लिया है मात्र 3 कनेक्शन के लिए पूरा सड़क को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.