धनबाद। बीसीसीएल कोयला और लोहा चोरों के लिए चारागाह बना हुआ है. सोमवार देर रात रामकनाली ओपी इलाके में रामकनाली कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. हथियार से लैस होकर पहुंचे अपराधियो ने मौके पर तैनात कर्मियों के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उन्हें बंधक बनाकर बिजली सब स्टेशन से 100 फीट केबल के अलावे आर्थिंग केबल लूटकर फरार हो गए.
रामकनाली कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने बंधक बनाए गए कर्मियों के मोबाइल, टिफिन, वाटर बोतल, हेलमेट सहित अन्य समान भी ले गए. अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए कर्मियों को मुक्त कराया. कहा जा रहा है कि इस जगह पर पहले भी कई बार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. ना ही पुलिस कोई विशेष गश्त इन क्षेत्रों में करती है. इसका खमियाजा हर बार कर्मियों को उठाना पड़ता है.
इस वारदात के बाद वहां काम करने वाले कर्मियो में दहशत का माहौल है. इस मामले पर जूनियर इंजीनियर सुमित अभिषेक ने पुलिस से इन क्षेत्रों में विशेष गश्त की मांग की है. वहीं, भुक्तभोगी कर्मी ने कहा इस वारदात की वजह से सभी लोग बहुत डरे हुए हैं और यहां अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने भी पुलिस से इस पूरे इलाके में गश्त करने और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.