रांची । राछ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिका अस्पताल में इलाजरत आरक्षी और नेशनल शूटर विभूति प्रसाद सिंह मुलाकात की. मंत्री ने नेशनल शूटर का हालचाल लिया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की. इस दौरान मंत्री विभूति प्रसाद सिंह के परिजनों से भी मिले, उन्होंने इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि उनके इलाज का सारा खर्चा सरकार उठाएगी. इसके अलावा मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन से मिलकर नेशनल शूटर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का निर्देश दिया. यहां बता दें कि रांची के मेडिका में विभूति प्रसाद सिंह चल रहा है. इसी को लेकर मंत्री ने सोमवार को अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसमें मंत्री के साथ पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल रहे.
नेशनल शूटर विभूति प्रसाद सिंह से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
