बोकारो। जिले में सीएम हेमंत सोरेन एक अलग रूप में नजर आए. सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम खत्म करके बोकारो निवास से एयरपोर्ट जाने के दौरान रास्ते में सीएम काफिला रोककर छात्राओं से मिले. यहां सेक्टर 5 स्थित पत्थरकट्टा चौक पर राम रुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास की छात्राएं सड़क पर अपने चहेते सीएम को देखने और उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान सीएम का काफिला जैसे ही उनके पास पहुंचा. स्कूल की दो शिक्षिकाओं के साथ उपस्थित छात्राओं ने सीएम का अभिवादन किया. उनको देख सीएम ने अपना काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतरकर छात्राओं से मिले. छात्राओं से सीएम को गुलाब फूल देकर उनका अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने छात्राओं से पूछा कि क्या आपको सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिल गया है. सभी छात्राओं ने एक स्वर से लाभ मिलने की बात कही. मुख्यमंत्री ने छात्राओं से कहा कि आप लोग पढ़ाई मत छोड़ें, क्योंकि पढ़ाई पूरी होने पर आप लोगों को 40 हजार रुपए मिलेंगे. उसके बाद अगर आप पढ़ना चाहती हैं तो सरकार मुफ्त में आपकी पढ़ाई कराएगी. छात्राएं अपने मुख्यमंत्री से मिलकर काफी खुश नजर आईं. मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री भी मौके पर मौजूद रहे मुख्यमंत्री के जाने के बाद शिक्षा मंत्री ने सभी छात्राओं को गुपचुप खिलाने के बाद उन्हें विदा किया. मुख्यमंत्री के इस कदम और छात्राओं की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की काफी सराहना हो रही है. छात्राओं ने कहा कि हमारे अभिवादन करने पर मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार अपनी गाड़ी रुकवाकर हमसे मिलने गाड़ी से उतर गए, इससे हम लोगों में खुशी है.
काफिला रुकवा छात्राओं से मिले सीएम हेमंत सोरेन
