कोडरमा। सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर कोडरमा में रहेंगे . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोडरमा दौरे को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. यहां सीएम हेमंत सोरेन 172 करोड़ रुपए की 355 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा करीब 200 करोड़ की लागत से तैयार योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. वहीं, इस मौके पर तकरीबन 500 लाभुकों के बीच 59 करोड़ रूपए की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा.
सीएम हेमंत सोरेन कोडरमा दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कोडरमा के जेजे कॉलेज पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग होते हुए वे बागीटांड स्टेडियम तक पहुंचेंगे. बागीतांड स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर विशाल पंडाल तैयार किया गया है. इसके अलावा स्टेज भी काफी आकर्षक बनाया गया है. अलग-अलग बॉक्स बनाये गए हैं जहां वीआईपी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं. कोडरमा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोडरमा के बागीतांड से कई कल्याणकारी योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोडरमा दौरे को लेकर पूरे शहर में बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं.
कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंध व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा थ्री लेयर में रहेगी. स्टेज के सामने डी बॉक्स में सीएम के खास सुरक्षाकर्मी मैजूद रहेंगे. डी बॉक्स में किसी के भी आने की पूर्ण पाबंदी रहेगी. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना धरातल पर उतरे और लाभुकों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके. इसे लेकर मुख्यमंत्री खुद योजनाओं को लाभुकों तक पहुंच रहे हैं ताकि बिचौलिए लोगों को दिगभ्रमित न कर सकें.