रांची। कोतवाली थाना पुलिस ने उधार लिए सामान के पैसे न देने पर पलामू के पांकी स्थित उत्कर्ष फैंसी साडी के संचालक बलवंत कुमार चौरसिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. कोतवाली थाना पुलिस को दी शिकायत में श्रद्धानंद रोड स्थित तोड़ी साड़ी प्रा लि. संचालक रवीश तोड़ी ने अपने शिकायत में बताया कि वह बलवंत कुमार चौरसिया पांकी में कपड़ा का दुकान करता है. मार्च 2020 में साड़ी का व्यापार करने की इच्छा व्यक्त किया. बताया कि पलामू में साड़ी का बड़ा व्यापार है. होलसे में कपड़ा लिया जायेगा, जैसै जैसे माल भेजा जायेगा. एक दो माह में पैसा दिया जायेगा. भारोसा पर रांची से पलामू माल भेजा जाने लगा. इस दौरान पूरी माल का भुगतान किया गया. भरोसे बढ़ने पर लगातार माल भेजा जाने लगा. कुछ कुछ पैसा दिया. जब बलवंत कुमार पर 5.77 लाख रुपये बाकि रहा तो पैसे की मांग की जाने लगी, तो टालमटोल किया जाने लगा. इसके बाद अपने कर्मचारी को पांकी बाजार स्थित दुकान भेजा गया तो कर्मचारी के साथ गाली गलौज किया गया, साथ फोन कर पैसे देने और समान वापस करने से इनकार कर दिया. और धमकी देते हुए कहा कि पैसे की मांग की तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद रवीश तोड़ी ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. शिकायत के आधार पर बलवंत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
दुकानदार ने उधार लिए सामान के रुपये नहीं दिया, मामला हुआ दर्ज
