रांची। राज्य सरकार ने झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा से पीए स्तर के अधिकारियों को प्रमोशन देते हुए पोस्टिंग किया गया. प्रतीक्षारत वरीय प्रधान आप्त सचिव दयानंद पासवान को प्रोन्नति प्रदान करते हुए अगले आदेश तक प्रधान कर्मचारीवृन्द अधिकारी, ऊर्जा विभाग में पदस्थापित किया गया है. भवन निर्माण में पदस्थापित प्रधान आप्त सचिव शशि कुजूर को वरीय प्रधान आप्त सचिव में प्रोन्नति देते हुए योजना एवं विकास विभाग में पदस्थापित किया गया है. वहीं, कार्मिक विभाग में पदस्थापित प्रधान आप्त सचिव शैलेंद्र कुमार को वरीय प्रधान आप् त सचिव में प्रोन्नति देते हुए डीजीपी कार्यालय, पेयजल विभाग में पदस्थापित अरविंद कुमार को वरीय प्रधान आप्त सचिव पीसीसीएफ कार्यालय, महाधिवक्ता कार्यालय में पदस्थापित नागेंद्र शर्मा वरीय प्रधान आप्त सचिव को गृह विभाग, उद्योग विभाग में पदस्थापित राजीव सिन्हा को महाधिवक्ता कार्यालय,राजस्व निबंधन विभाग में पदस्थापित शंभू चौधरी को वरीय प्रधान आप्त सचिव के पद प्रोन्नति दी गयी.
इन्हें मिला प्रधान आप्त सचिव पद पर प्रमोशन
वहीं,आप्त सचिव राजेश चंद्र शर्मा को प्रोन्नति देते हुए प्रधान आप्त सचिव महिला बाल विकास विभाग, आप्त सचिव सुधीर कुमार को प्रोन्नति देते हुए प्रधान आप्त सचिव नगर विकास विभाग, चितरंजन कुमार को प्रोन्नति देते हुए प्रधान आप्त सचिव पेयजल विभाग, संजय तिवारी को प्रोन्नति देते हुए प्रधान आप्त सचिव राजस्व पर्षद, रविभूषण अस्थाना आप्त सचिव श्रम नियोजन विभाग को प्रधान आप्त सचिव पद पर प्रोन्नति देते हुए श्रम नियोजन विभाग में ही पदस्थापित किया गया है. दिलीप कुमार को प्रमोट करते हुए प्रधान आप्त सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, शंभू शरण प्रसाद को प्रोन्नति प्रदान करते हुए इन्हें प्रधान आप्त सचिव कारा प्रभाग में पदस्थापित किया गया. रंजीत कुमार को प्रोन्नति देते हुए प्रधान आप्त सचिव झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग रांची में पदस्थापित किया गया. आशुतोष कुमार वर्मा को प्रोन्नति देते हुए प्रधान आप्त सचिव खान विभाग, अरविंद कुमार को प्रोन्नति देते हुए प्रधान आप्त सचिव श्रम विभाग, अंजनी कुमार को प्रोन्नति देते हुए प्रधान आप्त सचिव वित्त विभाग, रणजीत कुमार को प्रोन्नति देते हुए प्रधान आप्त सचिव अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, शिवशंकर पासवान को प्रोन्नति देते हुए गृह विभाग, रामवरण पासवान को प्रोन्नति देते हुए परिवहन विभाग, राजेश्वर चौधरी को प्रोन्नति देते हुए परिवहन विभाग, अरूध कुमार सिंह को प्रमोट करते हुए उद्योग विभाग, संजय कुमार दीप को प्रोन्नति देते हुए राज्य सूचना आयोग, अनिल कुमार को प्रोन्नति देते हुए राजस्व निबंधन विभाग में पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.