जमशेदपुर। जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण संघ के बाहर जेल से बाहर आए अपराधी रंजित सिंह उर्फ रंजीत सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में पुलिस ने राहुल गुप्ता उर्फ शोले, अनिल और ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया था. इधर, मंगलवार को आरोपी छब्बो ने एसएसपी के समक्ष सरेंडर कर दिया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. दबाव में आकर उसने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे पूछताछ की. पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया की जब वह जेल में था तो रंजित सिंह उसे लगातार तंग करता था और उसकी दाढ़ी खींच दी थी. इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने हत्या कर दी. छब्बो की निशानदेही में पुलिस ने देसी पिस्टल दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. इधर पुलिस आरोपी राजा सिंह की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बता दे कि 3 अक्टूबर को जेल से छूटे अपराधी रंजित सिंह उर्फ रंजित सरदार की टेल्को सबुज कल्याण संघ के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
रंजित सिंह हत्याकांड: फरार आरोपी छब्बो ने के किया एसएसपी के समक्ष सरेंडर, 3 अक्टूबर को हुई थी हत्या
