जमशेदपुर। जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत ट्रक पार्क के पार्किंग में छापेमारी कर पुलिस ने 24 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी राजू डे को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को एएसपी सिटी सुभांशु जैन के नेतृत्व में एक टीम का गाथा कर ट्रक पार्क के पार्किंग में छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में राजू को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसकी जेब से 24 पुड़िया ब्राउन शुगर बाहर की गई किसका वजन 2.15 ग्राम था. अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
24 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
