जमशेदपुर। जमशेदपुर की उलीडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उलीडीह पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया में हुई डकैती के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी बैंक डकैती में शामिल थे. पुलिस आज मामले का खुलासा करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी की गिरफ्तारी धनबाद से हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बिहार की ओर भाग गए थे. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में बिहार के वैशाली जिले के रहने वाला भागवत ठाकुर और दरभंगा निवासी खगेंद्र नारायण सिंह को गिरफ्तार किया था जबकि एक आरोपी रिंकू सिंह बिहार के जेल में बंद है. गौरतलब है कि अपराधियों ने 18 अगस्त को उलीडीह थाना क्षेत्र के उलीडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैतों ने बैंक से 33 लाख 68 हजार 890 रुपए नकद और 41 सील बंद पैकेट में 2324.76 ग्राम सोने के जेवरात पार किए थे. इन जेवरात का मूल एक करोड़ 12 लाख 11 हजार 868 रुपए है. अपराधियों ने बैंक डकैती के साथ ही बिष्टुपुर के छगनलाल ज्वेलर्स के कर्मचारी से बिष्टुपुर के एक बैंक के गेट से 14 फरवरी को 32 लाख रुपए की लूट की घटना को भी अंजाम दिया था.
डकैती के 5 आरोपी पुलिस के शिकंजे में, आज होगा खुलासा
