गोड्डा। गोड्डा पुलिस ने चिटफंड कंपनी खोलकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में शामिल 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आऱोपी 6 वर्ष से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार सिंह, संजय पासवान, मनोज कुमार सिंह, संजीव सहाय धनबाद जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी आशीष कुमार सिंह चतरा जिले का रहने वाला है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इन आरोपियों के खिलाफ 11 फरवरी 2016 को गोड्डा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपी द्वारा चिटफंड कंपनी खोलकर सैकड़ो लोगों से लाखो रुपये ठगी की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से सभी आऱोपी फरार चल रहे थे. मामले का उद्भेदन के लिये गोड्डा एसपी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद टीम द्वारा छापेमारी कर सभी आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
6 वर्ष बाद चिटफंड कंपनी खोलकर ठगी में शामिल फरार 5 आरोपी हुए गिरफ्तार
