चतरा। जिला समादेष्टा कार्यालय में कार्यरत जवान प्रेम किशोर प्रसाद का निधन गुरुवार को ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से हो गई. उनके निधन के बाद जिला समादेष्टा कार्यालय में विभागीय प्रावधानों के अनुसार उन्हें सलामी देकर विदाई दी गई. दिवंगत गृहरक्षक को विदाई देते हुए कंपनी कमांडर अमरजीत टोप्पो ने कहा कि प्रेम प्रकाश जवान संख्या 45 जो काफी मृदुभाषी थे, इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा. उन्होंने कहा कि मृतक जवान के परिजनों को फिलहाल सहायता के तौर पर 10 हजार नकद राशि दी गई है.उन्होंने कहा कि विभागीय नियमानुसार दो लाख की और राशि दी जाएगी. इसके अलावा मृतक के एक आश्रित को उन्होंने गृहरक्षा वाहिनी में अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की बात कही. मौके पर पुलिस मेजर विकास कुमार सिंह के अलावा गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय के कंपनी कमांडर प्रभु उरांव के अलावा गृहरक्षा वाहिनी के जवान सह हवलदार आलोक रंजन सिंह, अनुज प्रधान, नमो नारायण उपाध्याय, कन्हैया सिंह, सरयू राम सहित दर्जनों जवान उपस्थित थे.
ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से गृह रक्षा वाहिनी में कार्यरत जवान की हुई मौत
