देवघर। देवघर टाउन थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक के पास बीते बुधवार को गैंगवार में हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस शूटर सहित आठ अपराधियों को पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधियों में शूटर रोहित केशरी और उपेंद्र राउत उर्फ टाइगर शामिल है. पुलिस ने शूटर के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और खोखा भी बरामद कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष मिश्रा गैंग के शूटर बाबा परिहस्त गैंग के अभय गिरी की हत्या की योजना बनायी थी. आशीष मिश्रा गैंग के शूटर उपेंद्र राउत उर्फ टाइगर और रोहित केशरी शिक्षा सभा चौक पर गोली अभय गिरी की हत्या करने वाला था, हालांकि भनक लगते ही अभय गिरी वहाँ से भाग निकला. वहीं पर मनीष झा और राजा परिहस्त (बाबा परिहस्त का चचेरा भाई) बातचीत कर रहे थे. अचानक से दोनों शूटर ने मनीष झा को सटा कर गोली मार दिया. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. इतनी देर में राजा परिहस्त मौके से भागने लगा. शूटरों से उसे भी दौड़ाकर गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन राजा परिहस्त बच गया और दो गोली दुकान में खरीदारी कर रहे शोभित को लग गयी.
देवघर में बुधवार देर शाम टाउन थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक पर गैंगवार में फायरिंग में बाबा परिहस्त के चचेरे भाई मनीष झा की मौत हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. जख्मी शोभित आनंद का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. शोभित आनंद दुकान से खरीददारी कर लौट रहा था. शोभित को पैर और कमर के नीचे गोली लगी है.