चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के ढीपा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलदीप महतो के द्वारा लगातार की जा रही अश्लील हरकत, अभद्रता, दुर्व्यवहार व दबंगई से तंग आकर संयोजिका एवं तीनों रसोईया ने पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से शिकायत कर, कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले मामला गंभीर होने पर संयोजिका ने दो सितंबर को उपायुक्त को तहरीर भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत पत्र में कहा गया है कि हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा जब से प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में नियुक्ति हुई है तब से विद्यालय में ही रहते हैं साथ ही वहां के विद्यार्थियों के मध्याह्न भोजन के लिए लाए गए खाद्य सामग्रियों का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावे उनके द्वारा विद्यालय की संपत्ति का व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल किया जाता रहा है. बुधवार को पुनः तीनों रसोईया के शिकायत करने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया है.
प्रधानाध्यापक पर लगा अश्लीलता का आरोप, संयोजिका एवं तीनों रसोईया ने उपायुक्त को शिकायत पत्र देकर की कार्रवाई की मांग
