चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में उपायुक्त महोदय से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम जिले के सभी व्यवसायियों को 5 लाख तक का चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. इसके साथ ही चाईबासा बाईपास में हाई मास्ट लाइट लगाने एवं सुलभ शौचालय का निर्माण हेतु उपायुक्त महोदय से आग्रह किया गया. उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेकर इस पर काम करने का आश्वासन भी दिया. पिलाई हॉल के मैदान को व्यवसायीकरण नहीं करने के लिए और लंबी अवधि तक नहीं देने के लिए उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें उपायुक्त महोदय ने जल्द ही इस विषय में बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में राधा मोहन बनर्जी, इम्तियाज खान, संजय चिरानिया एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.
पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल, चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की है मांग
