रांची। रांची रेलवे स्टेशन के पास दुर्गा पूजा स्थल को खाली कराने के लिए रेल प्रशासन पहुंचा. प्रशासन जगह खाली कराने के लिए अड़ा हुआ है. वहीं दुर्गा पूजा समिति का कहना है कि जब तक नया जगह नहीं दिया जाएगा जगह खाली नहीं करेंगे. मौके पर विधायक सीपी सिंह पहुंचे और धरना पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक रेलवे लिखित रूप से नया जगह अलॉट नहीं करेगा तब तक यहां से नहीं उठेंगे. रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल के पास बने पूजा रूम और भंडार गृह सहित मंडप को हटाने पहुँची है रेलवे पुलिस. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग और हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा स्थल विवाद में विधायक सी पी सिंह समेत कई हिंदू संगठन रेल प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में आए
