रांची। शहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अमूमन पुलिस की होती है, लेकिन रांची पुलिस अपनी वर्दी का रौब दिखाकर अब मारपीट भी कर रही है. सेवा ही लक्ष्य है का नारा देने वाली रांची पुलिस के दो अधिकारियों मांडर और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी पर मांडर टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट की इस घटना में टोल प्लाजा के कर्मचारी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं साथ ही पुलिस अधिकारियों ने उनके मोबाइल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि मैक्लीस्कीगंज थाना प्रभारी जंगबहादुर सिविल ड्रेस में निजी गाड़ी से मांडर की तरफ जा रहे थे, टोल प्लाजा पर मांडर थाना प्रभारी भी मौजूद थे. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी भी पीछे-पीछे आ रही थी. टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ विवाद होने के बाद दोनों थाना प्रभारियों ने मिलकर कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर मांडर थाना प्रभारी ने कहा कि विवाद होने के बाद मारपीट की घटना हुई है.
रांची एसएसपी ने कहा होगी कार्रवाई
रांची एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस मामले की जांच की जिम्मेदारी खलारी डीएसपी को दी गई है. खलारी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट दें. रिपोर्ट के आधार पर दोनों थाना प्रभारी पर इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई हो सकेगी.