जमशेदपुर। जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा चौक के पास गुरुवार सुबह टाटा स्टील यूएसआइएल (जुस्को) की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची. इसकी सूचना पाकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया. पूर्व मुख्यमंत्री के विरोध को देखते हुए गुंडा पार्टी वापस लौट गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्हारों द्वारा दीपावली को लेकर कुछ दिनों तक ही दुकानों को लगाया जाता है जिसे हटाना उचित नहीं है. वे खुद दीपावली के लिए दिए और अन्य सामानों की खरीददारी कुम्हारों से ही करते है. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. रघुवर दास ने झारखंड वासियों से यह भी अपील की कि लोकल फॉर वोकल के तर्ज पर आप सभी अपने घर में मिट्टी के दीए जलाएं और स्वदेशी लाइटों को ही अपने घरों में साज सज्जा के लिए लगाएं उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं शहर वासियों एवं राज्य वासियों को दी.
अतिक्रमण हटाने भालूबासा चौक पहुंची गुंडा पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया विरोध
