गिरिडीह। तीन दिनों के भीतर गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है. भेलवाघाटी पुलिस ने महिला नक्सली सुनीता मरांडी उर्फ सुनीता हेंब्रम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुनीता मरांडी को बिहार के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया बिशनपुर गांव से दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार महिला नक्सली सुनीता माइका कारोबारी दाशो साहू की हत्या मामले में शामिल रही थी और पिछले कई सालों से फरार थी. जानकारी के अनुसार सुनीता मरांडी चिराग दा के दस्ते से जुड़ी हुई थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से संगठन से उसने अपनी दूरी बना रखी थी. पुलिस सूत्रों की माने तो सुनीता मरांडी का पति आकाश मरांडी भी नक्सली रह चुका था लेकिन आकाश मरांडी की हत्या इसके गांव वालो ने सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि आकाश मरांडी का संगठन के प्रभाव के कारण अपने गांव की एक लड़की के साथ गलत संबध था. लिहाजा, ग्रामीणों ने उसकी हत्या कर दी. वैसे पुलिस अब तक सुनीता के पति आकाश का शव आज भी बरामद नही कर पाई है.
महिला नक्सली सुनीता को भेलवाघाटी पुलिस ने दबोचा
