रांची। राज्य सरकार राजधानी रांची के अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ (रांची) तक की सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के काम में लग गयी है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु हुई है. जिला भू-अर्जन कार्यालय, रांची की ओर से इस संबंध में पहल की गयी है. उसकी ओर से इस संबंध में प्रारंभिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है. इसके मुताबिक ग्राम-अरगोड़ा (शीट नं-1 और 2, थाना सं 207, अंचल-अरगोड़ा, रांची) में अरगोड़ा चौक से भाया पुन्दाग कटहल मोड़ (5.300 किमी) तक सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है. इसके लिए अरगोड़ा और गुटवा मौजा (शीट नं-2, थाना सं 228, अंचल-अरगोड़ा) में जमीन अधिग्रहण होगा. अरगोड़ा मौजा में (शीट नं 1- 0.405 एकड़ और मौजा 2 में 0.480 एकड़) अलग अलग कुल 41 खातों से जमीन ली जानी है जबकि गुटवा में 11 खाताधारकों से जमीन (0.261 एकड़) का अधिग्रहण होना है.
जमीन की खरीद बिक्री पर रोक
भू-अर्जन कार्यालय, रांची की ओऱ से जारी सूचना में कहा गया है कि अरगोड़ा मौजा और गुटवा मौजा में जिस चिन्हित जमीन का अधिग्रहण होना है,ऐसे में अब उसका कोई अंतरण (खरीद-बिक्री) नहीं किया जायेगा. अगर इससे संबंधित कोई विषय हो तो जिला समाहर्ता से संपर्क करना होगा. चिन्हित जमीनों के संबंध में अगर किसी को आपत्ति हो तो वह अगले दो माह (60 दिन) के भीतर अपनी आपत्ति जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के समक्ष रख सकता है. जिन जमीनों का अधिग्रहण होना है, उनका प्रकार भू-अर्जन कार्यालय के मुताबिक NA या टांड़-I, टांड़-II या टोल-3,11 का है. अरगोड़ा मौजा के शीट नं 2 में केवल एक मकान (खाता सं-34, सर्वे प्लॉट सं-2409, 0.046 एकड़, बसंत साहु) ऐसा है जिसकी जमीन की जरूरत होगी.