पलामू। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर छतरपुर थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में 5 लाख का इनामी प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर राम प्रसाद यादव उर्फ प्रसाद जी को गिरफ्तार किया गया है. रामप्रसाद छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह अपने गांव आया हुआ था. हालांकि रामप्रसाद की गिरफ्तारी की पुष्टि पलामू पुलिस ने नहीं की है.
जानकारी के अनुसार सीमावर्ती बिहार क्षेत्र में सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है. नक्सलियों के सभी संभावित सुरक्षित ठिकानों पर पुलिस छापामारी कर रही है.
इधर, लातेहार, गढ़वा के सीमावर्ती बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों को खदेड़ने के बाद ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे घबराकर नक्सली सुरक्षित ठिकाने ढूंढ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि राम प्रसाद यादव सुरक्षित ठिकाने ढूंढते हुए छतरपुर इलाके में पहुंचा था और रह रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर पलामू पुलिस ने छतरपुर इलाके में कार्रवाई की और रामप्रसाद को गिरफ्तार किया. रामप्रसाद के खिलाफ एक दर्जन के आसपास नक्सली हमले का मामला पलामू जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है. पुलिस रामप्रसाद से पूछताछ कर रही है और उसकी निशानदेही पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगले 24 घंटे में पलामू एसपी गिरफ्तार नक्सली के बारे में खुलासा कर सकते हैं.