देवघर। जिला में नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक पर अपराधियों बीच बाजार फायरिंग हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है. मनीष झा नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शोभित आनंद नरौने जख्मी है. जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अपराधियों का टारगेट मनीष झा ही था. फिलहाल पुलिस इस हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
देवघर में फायरिंग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नगर थाना के शिक्षा सभा चौक पर एक दुकान में नाश्ता कर रहे युवक मनीष झा पर कुछ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं इस गोलीबारी में पास की दुकान में खरीदारी कर रहे युवक शोभित आनंद को भी गोली लगी. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी शोभित को पैर और कमर के नीचे गोली लगी है. चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति खतरे से बाहर है.
पुलिस को सूचना मिलने पर एसपी सुभाष चंद्र जाट खुद वहां कैंप कर रहे हैं. इधर पूरा सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. मृतक मनीष झा के साथ अज्ञात अपराधियों क्या संबंध था, इस पर पुलिस छानबीन कर रही है. इस हत्याकांड के पीछे क्या कारण था, इसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है. यहां बता दें कि अभी हाल ही में इसी थाना क्षेत्र के सन बेल बाजार के समीप गोलीबारी की घटना घटी थी, जिसमे कुख्यात अपराधी बाबा परिहस्त गैंग के एक सदस्य को निशाने पर लेकर आपसी वर्चस्व में गोलीबारी की गयी थी. जिला में गैंग्स के आपसी टकराव में फायरिंग की ऐसी घटना के दोहराव पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं बुधवार शाम सरेआम बीच बाजार देवघर में गोली मारकर हत्या हुई है. गोलीबारी की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी है.