रांची। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैस से मिला. सदस्यों ने राज्य में आयुष्मान भारत के तहत कार्य करने में अस्पतालों को आने वाली विभिन्न कठिनाइयों के संबंध में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से चिकित्सक वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर व असमर्थ लोगों का उपचार कर रहे थे. सितंबर, 2021 के बाद कठिनाइयों का सामना करने के फलस्वरूप इस महती योजना का आंशिक लाभ ही लोगों को मिल पा रहा है. पूर्व में स्वीकृत प्राप्त मरीजों के इलाज के बाद क्लेम की गयी राशि का भुगतान नहीं होने से अस्पतालों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इस कारण बहुत सारे अस्पताल बंद भी हो गये या बंद होने की स्थिति में हैं. बहुत से अस्पतालों पर विभिन्न संस्थानों का कर्ज भी हो गया है. इस बारे में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी. राज्यपाल से मिलने वालों में डॉ शंभू प्रसाद, योगेश गंभीर के अलावा कई चिकित्सक शामिल थे.
आईएमए झारखंड का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला , बताया- आयुष्मान योजना का भुगतान नहीं होने से कर्जदार हुए अस्पताल
