सीसीएल के विभिन्‍न संवर्ग के अफसरों को नयी जिम्‍मेवारी सौंपी गयी

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के विभिन्‍न संवर्ग के अफसरों को नयी जिम्‍मेवारी सौंपी गयी है. इनमें से कुछ का तबादला भी किया गया है. इसका आदेश जारी कर दिया गया है. जीएम में प्रमोशन पाकर एसईसीएल से सीसीएल आये मनोज कुमार प्रसाद को मुख्‍यालय में एचओडी (उत्‍खनन) बनाया गया है.

इन अफसरों को मिली नयी जिम्मेवारी

माइनिंग संवर्ग के लिए चीफ मैनेजर सीडी राय को पिचरी/अंगवाली ओसीपी का प्रोजेक्‍ट ऑफिसर बनाया गया है.

चीफ मैनेजर (माइनिंग) शैलेश प्रसाद को एएडीओसीएम का मैनेजर बनाया गया है.

सीनियर मैनेजर (माइनिंग) राजीव कुमार को एसडीओसीएम का मैनेजर बनाया गया है.

चीफ मैनेजर (पर्सनल) अनिल कुमार मल्‍ल‍िक को बरका-सयाल एरिया का स्‍टाफ ऑफिसर (पीएंडए) बनाया गया है. यह आदेश 1 नवंबर से प्रभावी होगा.

चीफ मैनेजर (पर्सनल) प्रमोद कुमार सिन्‍हा को मुख्‍यालय में एचओडी (पी-ईई) बनाया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *