चतरा। जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के गाड़िया-अमकुदर मुख्य पथ से गुरुवार को चतरा पुलिस व सीआरपीएफ 190 वीं बटालियन की संयुक्त कार्यवाई में 10 किलो 875 ग्राम अफीम और 7 किलो 700 ग्राम मिश्रित पोस्ता दाना बरामद किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफ़ीम की कीमत लगभग 1 करोड़ रु आंकी जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चतरा के पुलिस उपाधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकले अधिकारियों व सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने बताया कि दो तस्कर हीरो होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल से तस्करी कर अफीम ले जा रहे थे. तस्करी में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाईक को जप्त कर लिया गया है. वहीं बाईक सवार दोनो तस्कर जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया तस्करों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस ने किया 10 किलोग्राम अफ़ीम और 7 किलो 700 ग्राम मिश्रित पोस्ता बरामद,तस्कर फरार
