हाइकोर्ट में अमित अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई टली

रांची। अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख के साथ पकड़वाने की साजिश में शामिल व्यवसायी अमित अग्रवाल की ओर से दायर याचिका की सुनवाई शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में टल गयी. अब मामले की अगली सुनवाई पूजा अवकाश के बाद होगी. याचिका में अमित अग्रवाल ने कहा है कि ईडी की कार्रवाई नियमानुसार नहीं है. यह मामला हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति एसके द्विवेदी की कोर्ट में सूचीबद्ध था. अमित अग्रवाल ने अंतरिम राहत के लिए झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. अमित अग्रवाल ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अंतरिम राहत की गुहार लगायी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि यह मामला झारखंड हाइकोर्ट के क्षेत्राधिकार में है, इसलिए अमित अग्रवाल को हाइकोर्ट में अपनी बात रखने की छूट प्रदान की थी. बता दें कि एक जनहित याचिका में नाम हटाने के नाम पर अमित अग्रवाल ने राजीव कुमार के साथ एक करोड़ में सौदा तय किया था और प्रथम किश्त के रूप में उन्हें 50 लाख दिये गये थे. राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने 50 लाख के साथ पकड़ा था. हालांकि बाद में ईडी ने मामले की जांच की और अमित अग्रवाल के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज किया.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *