मंत्री बन्ना गुप्ता ने होल्डिंग टैक्स और सैरात दुकानों के किराया वृद्धि पर रोक लगाने की पहल की

रांची। मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, झुमरी तिलैया नगर परिषद और डोमचांच में होल्डिंग टैक्स में की गई वृद्धि पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. इसके अलावा जमशेदपुर में सैरात बाजार के 7,778 दुकानों के रेंट में की गई अप्रत्याशित वृद्धि पर भी अगले आदेश तक रोक लग गयी है. अगले आदेश तक पुरानी दर पर ही रेंट कलेक्शन होगा.

गुरुवार को रांची प्रोजेक्ट भवन सभागार में नगर विकास सचिव विनय चौबे, SUDA के निदेशक अमित कुमार, जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव समेत अन्य वरीय अधिकारीयों के साथ हुई बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि होल्डिंग टैक्स में बहुत ज्यादा वृद्धि हो गई थी । अब बढ़े हुए दर की नये सिरे से समीक्षा होगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. जो 15 नवंबर तक सभी स्थितियों की समीक्षा के बाद नए दरों का आंकलन करेगा. उन्होंने बताया कि समिति की रिपोर्ट के बाद मामले को फिर से संशोधन के लिए कैबिनेट में लाया जायेगा ताकि नए सिरे से जनहित में इसका निर्धारण किया जा सके.

बैठक के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने EESL अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता, उसके सर्विस और रीप्लेसमेंट पर नजर रखने और मानव बल की संख्या बढ़ाकर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ महापर्व के पहले खराब पड़े लाइट बदलने का भी निर्देश दिया.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *