देवघर गोलीकांड : 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, दो अपराधी गिरफ्तार

देवघर। जिला में नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक पर फायरिंग में मनीष झा की हत्या का मामले में देवघर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस अपराध में संलिप्त दो अपराधी को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . देवघर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है.

गैंगवार में मनीष झा की हत्या

बुधवार रातनगर थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक के समीप अंधाधुंध फायरिंग में पास खड़े एक युवक को गोली लगी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि गैंगवार में आपसी वर्चस्व को लेकर बुधवार को मनीष झा की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. एसपी ने बताया कि बाबा परिहस्त गैंग का सदस्य मनीष झा और आशीष मिश्रा गिरोह से संबंधित रोहित कुमार के बीच आपसी दुश्मनी चल रही थी. मनीष रोहित को प्रताड़ित और उसके साथ मारपीट करता था. इसी का बदला लेने के लिए रोहित ने मनीष की गोली मार कर हत्या कर दी.

आरोपी के पास से हथियार बरामद

एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल अभियुक्त रोहित राउत, उपेंद्र राउत उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस के अलावा खोखा बरामद किया गया है. वहीं घटना के समय इनका साथ देने वाले अन्य पांच सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है यानी कुल सात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य गिरफ्तार 5 अपराधकर्मियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है.

एसपी ने बताया कि दोनों गैंग के बाकी सदस्यों की पहचान हो चुकी है जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इन दिनों लगातार अपराधियों द्वारा समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहने के कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन 24 घंटे के अंदर इन अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस को कुछ राहत मिली है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *