रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा से प्रमोशन पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने सभी आधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गई है. राज्यपाल के आदेश के बाद झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. सभी अधिकारी जल्द ही अपने नए पदभार को ग्रहण करेंगे. बता दें कि 12 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने इन अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी थी.
बता दें कि झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति अरसे से लटकी थी. ये ऑफिसर नियमानुसार झारखंड प्रशासनिक सेवा से आईएएस में प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे . भारत सरकार ने झारखंड के 40 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में नियुक्ति को मंजूरी मिली. 12 अक्टूबर को भारत सरकार के कार्मिक विभाग में अवर सचिव पंकज गंगवार ने आदेश जारी कर दिया था. प्रमोशन के बाद गुरुवार को इनको अपना विभाग मिल गया है. बता दें कि सभी प्रमोटेड अधिकारियों को झारखंड कैडर ही दिया गया था.