रांची। आज शाम 4 बजे झारखंड कैबिनिटे की बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सोरेन करेंगे. इस बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा के बाद फैसला लिए जाएंगे. ऐसे आसार हैं कि दीपावली को देखते हुए इस मीटिंग में जनता से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.
कौन-कौन रहेंगे मौजूद
रांची में धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के कैबिनेट सभागार में कैबिनेट की बैठक होगी. इस मीटिंग में सीएम हेमंत सोरेन सहित सभी विभागों के मंत्री, विभागीय सचिव, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. झारखंड मंत्रालय में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री कई अहम फैसलों पर अपनी सहमति दे सकते हैं.
पहले लिए गए अहम फैसले
बता दें कि झारखंड सरकार कैबिनेट की बैठक में जनता से जुड़े कई अहम निर्णय ले चुकी है. पिछली बैठकों में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया था. उससे पहले पुरानी पेंशन योजना लागू करने का अहम निर्णय सरकार की ओर से लिया गया. वहीं 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने का निर्णय भी कैबिनेट की ओर से लिया जा है.