खूंटी। जिला के कर्रा प्रखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खूंटी पहुंचेंगे. खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है. वहीं इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
कर्रा के तोरपा रोड स्थित मैदान में होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री जिला के सभी छह प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों योजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन करेंगे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन खूंटी को योजनाओं की सौगात देंगे. यहां वो 350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा किसान पाठशाला का उद्घाटन किया जाएगा और जिलावासियों को सीएम दीपावली का गिफ्ट भी देंगे.
इससे पहले गुरुवार को कार्यक्रम को लेकर डीसी शशि रंजन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इसके अलावा डीसी ने कर्रा पार्क का भई निरीक्षण किया. कार्यक्रम को लेकर डीसी ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन किसान पाठशाला का निरीक्षण करेंगे. किसान पाठशाल में विभिन्न प्रकार के साग सब्जियों से लेकर फलों की बागवानी की जा रही है. इस पाठशाला का उद्देश्य है कि किसान अब यहीं पर खेती से संबंधित जानकारी ले सकेंगे.
इस दौरान कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ मुख्य अतिथि व आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए काफी तैयारियां मुकम्मल की गयी हैं.