4 नवंबर को नगर निकाय चुनाव के मतदाता सूची का प्रकाशन

रांची। राज्य में नगर निकायों के चुनाव की तैयारी जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को फाइनल किए जाने का काम सभी चौबीसों जिले में जारी है. फिलहाल मतदाता सूची का प्रकाशन जिले स्तर पर 19 अक्टूबर से जारी होना शुरू है. आयोग के पत्रांक 2277, 30-9-22 के द्वारा आगामी नगरपालिका आम चुनाव 2022-23 के लिए जारी निर्देशों के आधार पर अलग अलग जिलों में मतदाता सूची की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी क्रम में 19 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हो चुका है. इस पर 29 अक्टूबर तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त की जानी है. इसके बाद 4 नवंबर तक दावा एवं आपत्ति का निराकरण होगा. साथ ही मतदाता सूची का भी अंतिम प्रकाशन होगा.

दावा एवं आपत्ति का होगा निराकरण अधिकांश जिलों में मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. अब इस पर दावा एवं आपत्ति मांगी जा रही है. जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के स्तर से सूचना दी जा रही है कि प्रारूप मतदाता सूची विनिर्दिष्ट स्थानों (नगर परिषद कार्यालय, सभी मतदान केंद्र, वार्ड पार्षद कार्यालय) पर लगाया जा चुका है. मतदाता अगले 10 दिनों के भीतर इसका निरीक्षण प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं. यदि कोई दावा या आपत्ति हो तो उक्त स्थल पर ही प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक को प्रपत्र-क (परिशिष्ट-1) एवं प्रपत्र-ख (परिशिष्ट-2) में इसे दे सकते हैं. दावा, आपत्ति की सुनवाई के लिए डेट, स्थान की सूचना के लिए आवेदक को पावती रसीद दी जाएगी.

सभी निकायों के एक साथ चुनाव की तैयारी

अभी की तैयारियों को आधार मान कर देखा जाए तो अगले वर्ष की शुरुआत में निकाय चुनाव कराए जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि राज्य में 13 नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. नियमानुसार इसी साल उनके लिए चुनाव हो जाने चाहिये थे, पर ऐसा नहीं हो पाया है. अब शेष 35 नगर निकायों का कार्यकाल भी जनवरी-फरवरी तक पूरा होने को है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि सभी नगर निकायों के चुनाव एक साथ ही हों.

राज्य में 9 फरवरी 2012 को नगरपालिका अधिनियम 2011 प्रवृत हुआ. राज्य में सर्वप्रथम वर्ष 2008 में नगरपालिका (आम) निर्वाचन संपन्न कराया गया. इसके बाद 2010, 2013, 2015 एवं 2018 में नगरपालिका निर्वाचन संपन्न कराया गया था. इसके अलावा वर्ष 2012, 2015 एवं 2018 में उप निर्वाचन संपन्न कराया गया था. वर्तमान में कुल 9 नगर निगम, 20 नगर परिषद, 20 नगर पंचायत (31 मार्च 2022 तक) घोषित हैं.

राज्य में 9 नगर निगम हैं (मेदिनीनगर नगर निगम, हजारीबाग नगर निगम, गिरिडीह नगर निगम, देवघर नगर निगम, धनबाद नगर निगम, चास नगर निगम, रांची नगर निगम, आदित्यपुर नगर निगम और मानगो नगर निगम). 20 नगर परिषद हैं. इनमें गढ़वा (वर्ग-ख), विश्रामपुर (वर्ग-ख), चतरा (वर्ग-ख), झुमरी तिलैया (वर्ग-ख), मधुपुर (वर्ग-ख), गोड्डा (वर्ग-ख), साहेबगंज (वर्ग-ख), पाकुड़ (वर्ग-ख), दुमका (वर्ग-ख), मिहिजाम (वर्ग-ख), चिरकुण्डा (वर्ग-ख), फुसरो (वर्ग-ख), लोहरदगा (वर्ग-ख), गुमला (वर्ग-ख), सिमडेगा (वर्ग-ख), चक्रधरपु (वर्ग-ख), कपाली (वर्ग-ख), जुगसलाई (वर्ग-ख) और रामगढ़ (वर्ग-क) शामिल हैं. इसके अलावे 20 नगर परिषद हैं जिनमें वंशीधर नगर पंचायत, मझिआंव, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, छतरपुर, लातेहार, बचरा, कोडरमा, डोमचांच, बड़की सरैया, धनवार, महागामा, राजमहल, बरहरवा, बासुकीनाथ, जामताड़ा, खूंटी, बुण्डू, सरायकेला और चाकुलिया नगर पंचायत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *