लातेहार। पुलिस महकमे में छुट्टी लेने की आपाधापी मची रहती है. छुट्टी को लेकर पुलिसकर्मी सीधे एसपी के पास पहुंच जाते है. जिस वजह से आवेदन का जमावड़ा लग जाता है. छुट्टी के लिए लातेहार एसपी की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. अवकाश लेने के लिए अब पुलिसकर्मियों को उचित माध्यम से ही आना होगा. महकमे में अवकाश को लेकर पुलिसकर्मी कोई न कोई बहाना लेकर एसपी के पास पहुंचते हैं. महकमे में छुट्टी को लेकर आए दिन इस तरह की परेशानी होती रहती है. एसपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि पुलिस अधिकारी और कर्मी अवकाश को लेकर सीधे कार्यालय पहुंच जाते है. जो उचित नही है. सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को अवकाश के लिये आवेदन पत्र संबंधित पदाधिकारी के माध्यम से ही देना होगा. अन्यथा ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
ये है छुट्टी का प्रावधान
पुलिस विभाग में छह तरह की छुट्टियों के प्रावधान हैं. इसमें मुख्य अर्जित अवकाश, मेडिकल, आकस्मिक अवकाश, एजूकेशनल, स्पेशल, रिवार्ड लीव शामिल है. महिला पुलिसकर्मियों को इनके अलावा मैटरनिटी और बेबी केयर लीव भी देय है.