रांची। शहीदों की याद में गुमला पुलिस पुलिस संस्मरण सप्ताह मना रही है. यह कार्यक्रम गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब के दिशा निर्देश में बीते शुक्रवार से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगी. इस कड़ी में गुमला पुलिस द्वारा बीते शुक्रवार को शहीदों को याद कर उन्हें शोक सलामी दी गई और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया, साथ ही एसपी द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया. बीते शनिवार को शहीदों के सम्मान में गुमला पुलिस ने शनिवार की शाम शहीदों के नाम पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में कई नामी गिरामी कवियों ने भाग लिया जैसे रूपश्री शर्मा, शरफराज कुरैशी, अधिवक्ता बिनोद कुमार शुक्ला, रिजवान, हरिशंकर और आफताब अंजुम. इसके अतिरिक्त गुमला पुलिस के जवानों एवं उनके परिजनों ने भी प्रस्तुति दी.
इसी कड़ी में रविवार को गुमला पुलिस और पब्लिक 11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिस मैच को पब्लिक 11 ने जीता और इस जीत को उन्होंने शहीदों को समर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सप्ताह तक चलने वाले इसके तहत गुमला पुलिस द्वारा आमलोगों के सहयोग से कई भव्य आयोजन करेगी. जिसमें रन फॉर यूनिटी, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता रैली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.