चतरा। सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार नक्सल गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने को लेकर चतरा पहुंचे. मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन मौजूद थे. इस दौरान आईजी जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र में स्थापित केडिमोह नामक स्थान पर बनाए गए नए कैंप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आईजी ने कैंप में प्रतिनियुक्त जिला पुलिस व सीआरपीएफ के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मिलकर उनका हाल चाल लेते हुए वर्तमान स्थिति से अगवत हुए.
इस दौरान आईजी ने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कई आवश्यक जानकारियां व टिप्स देते हुए ब्रीफिंग की. उसके बाद नक्सल गतिविधियों पर समीक्षा करते हुए पूर्णतः अंकुश लगाने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. उसके बाद आईजी सीमावर्ती ग्रामों में चलाए जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया. मौके पर सीआरपीएफ 190वी बटालियन के समादेष्टा मनोज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी मो. यासीर बाती, सहायक समादेष्टा अजित कुमार, परिवारी प्रवर पुलिस केंद्र विकास कुमार सिंह, हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार, वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी गुलाम सरवर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.