रांची। पथ निर्माण विभाग ने 13 ब्रिज निर्माण का डीपीआर तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता मिट्टी अन्वेषण प्रमंडल को दिया है. डीपीआर निर्माण के लिए 25 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है. जल्द ही डीपीआर इत्यादि बनाकर योजना की तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति दी जायेगी. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर अगले साल इस पर काम प्रारंभ होगा.
हटिया-लोधमरा-कर्रा रोड पर लोकल नाला पर ब्रिज
कृष्णा-गितिलता-जोजोकुडमा-गोइलकेरा-रोलाडीहा-पेटेदीधा पथ पर लोकल नाला पर पुल निर्माण.
कुचाई थाना चौक से चिरूडीह चौक भाया डिबरडीह,कुंडीयामरचा,लेपसा,सामुडीह,गालुडीह,दुरूसाई,बड़ाचाकरीपथ पर लोकल नाला पर पुल.
बाघराई साई भाया राजढ़-कांकी,सरगछिया होते हुए विक्रमपुर तक पथ पर लोकल नाला पर पुल
बरहेट-बरहरवा पथ मेजर जिला सड़क 211 पर लोकल नाला पर अलग-अलग जगह पर चार पुल.
कारीमाटी-खरवागढ़वा,बारीबिंगा-ओरगा रोड पर हाई लेबल ब्रिज.
खरखागढ़वा नाल पर हाई लेबल ब्रिज.
सलगाडीह-बारीगरहा-सेरंगघाटु रोड पर पुल.
रामनगर विलेज से लावा में रेलवे लाइन पर ब्रिज.