रांची। झारखंड सचिवालय लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों की विभागीय परीक्षा 25 नवंबर को होगी. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में इसके लिए केंद्र बनाया गया है. परीक्षा 11 बजे से प्रारंभ होगी. कंप्यूटर पर दक्षता एवं कम्यूटर कार्य दक्षता परीक्षा-2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रपत्र तैयार किया गया है और आवेदन पत्र जारी किया गया है. राजस्व पर्षद यह परीक्षा आयोजित करेगा. आवेदन 18 नवंबर तक मांगा गया है.
25 नवंबर को होगी सचिवालय के लिपिकों की दक्षता परीक्षा
