रांची। राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में दीपावली के साथ-साथ काली माता की पूजा की तैयार पूरी हो चुकी है. राजधानी में कई स्थानों पर भव्य-आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं. दीपवाली की रात अमावस्या को मां काली की पूजा होगी. देर रात तक पूजा चलने के कारण 25 अक्टूबर को पूजा पंडाल के पट श्रद्वालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इस बार राजधानी में कई स्थानों पर कोरोना संक्रमण के बाद भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं. आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है, जो श्रद्धालुओं को बरबस अपनी ओर खींचेगा.
इन स्थानों पर हो रही है भव्य काली पूजा
-कोसमॉस क्लब वर्द्धमान कंपाऊंड में दो साल बाद इस बार भव्य काली पूजा का आायोजन किया गया है. इस बार कल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र है.
-अग्रदूत क्लब प्लाजा सिनेमा, लालपुर भी इस बार भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया है. यहां पर इस बार काल्पनिक मंदिर का प्रारूप मनाया गया है. आयोजन समिति के द्वारा आकर्षक विद्युत सजा की गयी है. काली की विंहगम प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचेंगा.
-स्वागत समिति, काली पूजा हरमू रोड के द्वारा दो वर्ष बाद काली पूजा का आयोजन किया गया है. 26 अक्टूबर को भव्य महाआरती आकर्षण का केंद्र बिंदू होगा, जिसमें सैकड़ो महिलाएं हिस्सा लेंगी. पूजा पंडाल और काली की प्रतिमा लोगों को भाएगा.
-अनंतपुर-निवारणपुर काली पूजा समिति के द्वारा भी इस बार भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया है. आकर्षक विद्युत सज्जा, पंडाल और प्रतिमा लोगों को अपनी खींचेगा.
-कुसई कॉलानी काली पूजा समिति के द्वारा इस बार बड़े ही भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया है. आकर्षक पूजा पंडाल, विद्युत संचालित विद्युत सज्जा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. मेला का आयोजन भी भीड़ और आकर्षण का केंद्र बिंदू रहेगा.
-श्री डोरंडा काली पूजा समिति के द्वारा दो वर्ष बाद भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया है. डोरंडा बाजार में वर्षों से आयोजित होने वाले इस पूजा में आकर्षक एवं भव्य पंडाल के अलावे, काली की विहंगम प्रतिमा, मेले का आयोजन और विद्युत सज्जा लोगों को मन मोहेगा.