गिरिडीह। दीपावली को लेकर पूरा शहर लाइटों से नहाया हुआ है. कोई ऐसा इलाका नहीं जहा रंग बिरंगी लाइटें नहीं जल रही हो, और बच्चे आतिशबाजी कर रहे हैं. दीपो के इसी पर्व को यादगार बनाने के लिए गिरिडीह की भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार ने सीताराम उपधायाय पार्क में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे बड़ी संख्या में शहर के लोग जुटे, और देश के लिए शहीद होने वाले जाबाजों के लिए एक एक दीप जलाएं. और देशभक्ति गीत भी पेश किया. मौके पर भाजपा नेत्री ने भारत माता की आरती की. तो मौजूद लोगो के बीच कहा की पूरा देश दीपावली के पर्व की खुशियों में डूबा है. और दूसरी तरफ देश के वीर सपूत सीमा पर दुश्मनों से लड़ रहे है. एक एक देशवासी का फर्ज बनता है इस पर्व के मौके पर उन शहीदों के नाम दीप जलाकर कर उन्हे याद करे. इधर एक शाम एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम में कुंदन केशरी, रितेश पांडेय, उत्कर्ष पांडेय समेत कई इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
‘एक शाम एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, भाजपा नेत्री शालिनी समेत कई लोग हुए शामिल
