चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थितभारत भवन में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए पोड़ाहाट की नई एसडीओ सुश्री रीना हांसदा ने दुकान बंद करा दिया. इसे कार्रवाई से दुकानदारों में काफी मायूसी छा गई. बता दे कि चक्रधरपुर में 30 पटाखा विक्रेताओं ने 25 दिन पहले लाइसेंस लेने के लिए समान शाखा चाईबासा में आवेदन दिया था लेकिन इनका लाइसेंस अब तक नहीं बना था. रविवार की शाम 7 बजे पोड़ाहाट एसडीओ सुश्री रीना हांसदा औचक निरीक्षण करने निकली थी. इस दौरान नगर परिषद द्वारा चयनित जगह भारत भवन में 23 पटाखा विक्रेताओं ने दुकान खोल कर पटाखा बेच रहे थे. निरीक्षण के दौरान एसडीओ जब दुकानदारों से लाइसेंस मांग की तो किसी ने लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया जिसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद को आदेश दिया कि जब तक लाइसेंस नहीं आता है तब तक फटाका पर बेचने पर प्रतिबंध रहे. इधर दुकानदारों का कहना कि विभागीय लापरवाही के कारण उनका लाइसेंस अब तक नहीं मिला है. शनिवार शाम से सभी फटाका दुकानदार पटाखा बेच रहे थे.
नगर परिषद की जगह रहने से वसूला दो हजार रुपए जुर्माना
चक्रधरपुर नगर परिषद का जमीन रहने के कारण रविवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने पटाखा विक्रेताओं से दो हजार रूपए जुर्माना हर उस दुकानदार से वसूला गया जिनके पास लाइसेंस नहीं था.