प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या

सरायकेला। जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत हंसाडूंगरी के एक खंडहर नुमा मकान से बीते दिनों सड़ी गली अवस्था में एक शव बरामद किया गया था. इस मामले का सरायकेला पुलिस ने उद्भेदन करते हुए महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रेहाना परवीन, उसका पति शेख लाल, मोहम्मद हुसैन और मोहम्मद सेराज शामिल है. जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक शव पाया गया था. मृतक की पहचान मध्यप्रदेश निवासी छोटू रजक के रूप में की गई. वर्तमान में छोटू दिल्ली में रहकर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था.

एक साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए कपाली के हासाडूंगरी की रहने वाली रेहाना परवीन से उसकी दोस्ती हुई. दोनो की दोस्ती प्यार में बदल गई. इस बीच वह कई बार रेहाना से मिलने भी आया. इसकी जानकारी रेहाना के पति शेख लाल को लग गई जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर छोटू को हत्या का प्लान बनाया. रेहाना ने छोटू को मिलने बुलाया था. छोटू को बुलाने के बाद सभी ने मिलकर ईट मारकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर शव को आग लगा दिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट एवं पेट्रोल का खाली बोतल भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *