रांची। बुंडू थाना क्षेत्र के रांची टाटा मार्ग में रविवार देर शाम एक अज्ञात कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी दी. घटना तुंजू मोड़ के पास की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार पिता-पुत्री तमाड़ के सलगाडीह बाजार से बाजार करके अपने घर राहे स्थित निशितपुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार की चपेट में आ गए. टक्कर इतना जोरदार था कि पिता बुधेश्वर योगी का एक पैर कट कर करीब कई मीटर आगे गिरा . घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची टाटा मार्ग को घंटों जाम कर दिया. रांची से जमशेदपुर जाने के दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जब घटनास्थल के पास पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को बताया कि एनएचएआई के द्वारा कांची नदी में तीन महीने से पुल मरम्मती का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण फोर लेन को कांची से तुंजु मोड़ तक वन वे किया गया है. इसी कारण आये दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों से बात करने की बात कही और पुल मरम्मती कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि यहां स्थानीय पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है. समय रहते स्थानीय पुलिस औऱ एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचती तो मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सकता था. केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया जा सका.