साल लकड़ी से लदे वाहन को वन विभाग ने किया जब्त

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम वन विभाग संतरा रेंज सोनुआ के द्वारा रात्री गस्ती के दौरान रविवार अहले सुबह सोनुवा रेल फाटक के पास वाहन सहित साल चिरान लकड़ी को जब्त किया है. हालांकि वन विभाग को देखकर वाहन चालक फरार हो गया बाद में वन विभाग मैं वाहन को जब कर जांच पड़ताल की. जांच में वाहन पर 66 पीस अवैध साल चिरान के साथ टाटा इंट्रा वी30 वाहन को भी जब्त किया है. इस संबंध में वन विभाग ने एक मामला दर्ज कर गाड़ी मालिक और लकड़ी माफिया की तलाश करना शुरू कर दिया हैं. वन विभाग द्वारा जब्त की गई वाहन गाड़ी संख्या जेएच 05सीवाई 2377 हैं. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संतरा रेंज के वन कर्मी रात्री पेट्रोलिंग पर थे. गोईलकेरा-सोनुवा मुख्य सड़क पर गोईलकेरा की ओर से एक टाटा इंट्रा वी30 वाहन को आते देख उसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन, वाहन वन कर्मियों को देख चालक सोनुवा रेल फाटक के पास वाहन छोड़ कर फरार हो गया. वन विभाग मामले को लेकर वाहन के मालिक सरायकेला थाना अखिलनाथपुर गांव के पिन्टू गोप पर भी मामला दर्ज किया है. इस अभियान में सोनुवा संतरा रेंज के प्रभारी वनपाल सह वनरक्षी नारायण बघेल, वनरक्षी गूरा माण्डी, मनोरंजन महतो, भादाव सोरेन, बिरसेन बोइपाई, सानो हेम्ब्रम, शिव शक्ति गोप, कृष्णा चंद्र बिरुवा, अर्जुन पूर्ती, विजय कुमार, कुमार चन्द्र शेखर नायक, चालक श्याम सोय, मोजेश बागे शामिल थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *