देवघर। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे अपने लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का हल करने व विकास के लिए प्रयत्नशील है. अब उन्होंने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के दो सौ एक अर्धनिर्मित मंदिरों का निर्माण व अन्य मंदिरों का जीर्णोद्धार करने का एलान किया है. इस बाबत उन्होंने घोषणा की है कि वे अपने निजी कोष से चेक के माध्यम से समानुपात रूप से सभी दो सौ एक मंदिरों में एक-एक लाख रुपए का दान देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे दो सौ से अधिक मंदिरों को उन्होंने अपने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में चिन्हित किया है. उन्होंने कहा कि चेक से राशि देने का उद्देश्य यह है कि इसमें कोई कुछ नहीं कह सकता और सब कुछ पारदर्शी तरीके होगा. यह राशि छह माह के अंदर सभी दो सौ एक मंदिरों में दान दे दिया जाएगा. सांसद की इस घोषणा से गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सनातन धर्मावलंबियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. लोगों ने सांसद की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की.
सांसद निशिकांत दुबे का बयान करेंगे 201 मंदिरों का निर्माण और जीर्णोद्धार
