जमशेदपुर। जमशेदपुर की उलीडीह पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे सोनू संख उर्फ चड्डे को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पूर्व में पुलिस ने राज विशाल और गुलशन को पूर्व में ही जेल भेज दिया है जबकि सोनू इस मामले में फरार चल रहा था. घटना 17 नवंबर की है. सभी आरोपी मानगो गांधी मैदान में बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि दो मौके से फरार होने में सफल रहा था. रविवार को सोनू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर सोनारी पुलिस ने भी बीते दिनों एसआई सुमित कुमार पर जानलेवा हमला करने के मामले में गणेश पाल उर्फ कालिया, प्रमोद कुमार उर्फ गबरू और अमित गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दे कि 21 अक्टूबर की रात पुलिस अड्डेबाजी की शिकायत पर पहुंची थी पर मौके पर अपराधियों ने ही पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था.
आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार
